गाजियाबाद, दिसम्बर 4 -- चेहरे पर घूंघट, हाथों में गिटार। तेरा मेरा प्यार अमर, फिर क्यों मुझको लगता है डर... गाना गाने वाली एक नई नवेली दुल्हन इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वायरल दुल्हन का ये वीडियो अब तक आपने देख लिया होगा। लेकिन, क्या आप उनके बारे में जानते हैं- वो कौन हैं, कितना पढ़ी-लिखी हैं, किससे शादी हुई है... अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार पाने वाली वायरल दुल्हन का नाम तान्या है। वह सहारनपुर के एक कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं। अलीगढ़ की रहने वाली तान्या की शादी गाजियाबाद के मोहम्मद कदीम गांव निवासी आदित्य गौतम के साथ हुई है। आदित्य गौतम भी पढ़े-लिखे हैं। वह सहारनपुर में एसडीओ के पद पर तैनात हैं। दोनों की शादी 28 नवंबर को केदारनाथ धाम स्थित एक मंदिर में हुई ...