नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- अब वो जमाना गया जब सिर्फ आंखों की रोशनी के लिए लोग चश्मा पहना करते थे। आजकल तो चश्मा भी एक फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कई तरह के फ्रेम मौजूद हैं, जो काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। अब चश्मा पहनकर सिर्फ पढ़ाकू लुक नहीं मिलता, बल्कि आप खुद को और फैशनेबल भी बना सकते हैं। बस जरूरत है तो सिर्फ अच्छा फ्रेम सिलेक्ट करने की। दरअसल इतने सारे फ्रेम्स में से कौन सा सलेक्ट करना है, ये हमेशा कन्फ्यूज करता है। फिर हर फ्रेम आपके फेस पर सूट भी नहीं होता। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी फेस शेप के मुताबिक चश्मे की सही फ्रेम सिलेक्ट करें। आइए जानते हैं आपके लिए क्या बेस्ट रहेगा।गोल चेहरा है तो ऐसा फ्रेम लें अगर आप राउंड फेस शेप वाले हैं, तो आपको एंगुलर फ्रेम चूज करने चाहिए। चाहे वो स्क्वेयर शेप हो या फिर रेक्टेंगुलर। आपको भूल...