हाजीपुर, जून 8 -- चेहराकलां, संवाद सूत्र। शनिवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास माहौल में प्रशासनिक पैनी नजर के बीच भाईचारे के साथ मनाया। सुबह में जलालपुर सहित चैनपुर,अबाबकरपुर, छौड़ाही, खाजेचांद छपरा, करहटिया बुजुर्ग, रसूलपुर फतह सूमेरगंज, रसुलपुर दाउद, चेहराकलां, सराय अफजल, चपैठ, मुस्तफापुर, मथनामिलिक, मंसूरपुर हलैया, शाहपुर खुर्द आदि ईदगाहों, मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा की गई। बाद में एक दुसरे से गले मिलकर ईद-उल-अजहा त्योहार की मुबारकबाद गई। तीन दिवसीय इस त्योहार पर पहला दिन बकरे की बली दी गई और उसी का प्रसाद रिश्तेदारों में बांटी गई। चेहराकलां-01-चेहराकलां के जलालपुर ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करते जमात के साथ अकीदतमंदों की भीड़।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...