हाजीपुर, जुलाई 8 -- चेहराकलां, संवाद सूत्र। खेल प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। बच्चों में छिपे हुए प्रतिभाओं में निखार आता है। हम आप सभी बच्चों से काफी उम्मीद है कि आने वाले समय में विभिन्न खेलों के माध्यम से परिवार, समाज एवं जिला से लेकर राज्य का नाम रौशन करेंगे। उक्त बातें सोमवार को सेहान हाईस्कूल परिसर में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ बिनोद कुमार ने कहीं। पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खेल के दो पहलू एक हार दुसरा जीत होती है। विजेता खेलाड़ी में अहम नहीं पनपना चाहिए। उपविजेता खेलाड़ी में निराशा न होकर विजेता बनने के लिए हौसला और बुलन्द करना चाहिए। बिहार राज्य खेल प्रतियोगिता खोज के तहत प्रखंड क्षेत्र के सेहान हाईस्कूल परिसर में स...