गिरडीह, अगस्त 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। 24वां झारखण्ड स्टेट जूनियर फीडे रेटिंग शतरंज चैंपियनशिप का समापन गुरुवार को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। इस टूर्नामेंट को सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने प्रायोजित किया था। जिसमें डायरेक्टर जोरावर सलूजा का अहम योगदान रहा। टूर्नामेंट में चयनित प्रथम चार कैंडिडेट गर्ल्स ग्रुप में नवीका जायसवाल, अवनी कुमारी, प्रज्ञा भारद्वाज व कृति कुमारी और बॉयज ग्रुप में अधिराज मित्रा, देवांजन सिन्हा, वेदांत राजेश और अंश कुमार नेशनल लेवल पर अगामी माह में होनेवाले टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतिभागियों का उत्सावर्धन हेतु राज्य स्तर से चीफ़ गेस्ट के रूप में ज्वाइंट सेक्रेटरी सुजीत कुमार सिंह पहुंचे थे। सभी कैंडिडेट को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्रथम चार मेरिट वाले कैंडिड...