चक्रधरपुर, अक्टूबर 12 -- चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र स्थित सेरसा चेस अकादमी में रविवार को वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी व चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी स्वर्गीय धनंजय हंासदा(42 वर्ष) के असमायिक निधन पर गहरा संवेदना प्रकट किया गया। इस अवसर पर अकादमी के तात्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से अकादमी के चेस खिलाड़ी व चक्र धरपुर रेलवे अस्पताल में सेवानिवृत एसीएमएस डा. एस सोरेन, चेस अकादमी के अध्यक्ष विश्वजीत चटर्जी, कमल देवनाथ ,शत्रूघ्न सिंह, मनीष शर्मा, मनीदीप मुखी, उमेश सहित बड़ी संख्या में चेस खिलाड़ी और उनके अभिभावक शामिल थे। बतातें चले कि पिछले लगभग पांच साल से चेस अकादमी से जुड़े धनंजय हासदा का बीपी हाई होने के कारण उन्हें जमशेदपुर स्थित ब्रह्मानंद नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया थ जिनकी पिछले सप्ताहा असामा...