नोएडा, जनवरी 23 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की जूनियर कैडेट चेष्टा सिंह का गणतंत्र दिवस शिविर के लिए चयन हुआ है। वह संत किशोरी शरण विद्या मंदिर की जूनियर एनसीसी कैडेट हैं। चेष्टा सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और गौतमबुद्धनगर जिले का गौरव बढ़ाया है। 31 यूपी बटालियन एनसीसी की इस होनहार कैडेट ने अपनी असाधारण ड्रिल, कड़े अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर कई कठिन चयन चरणों को पार किया। अब वह दिल्ली के राजपथ पर होने वाली परेड में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...