बिहारशरीफ, जून 6 -- चेवाड़ा थाने में हुई शांति समिति की बैठक चेवाड़ा, निज संवाददाता। बकरीद पर्व को लेकर स्थानीय थाना में शांति समिति की बैठक की गई। सीओ राजेन्द्र कुमार राजीव और थानाध्यक्ष देव कुमार की देखरेख में हुई बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल पर्व मनाने की अपील लोगों से की गयी। साथ ही चेतावनी दी गयी कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन लट्टू यादव, फजल इमाम मल्लिक व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...