जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- चेरो आर्चर्स ने दिल्ली के यमुना कांप्लेक्स में रविवार को आर्चरी प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में पृथ्वीराज योद्धा के खिलाफ जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की, लेकिन शूट ऑफ में 0-2 से हारकर अंक गंवा दिए। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंतिम शॉट तक दर्शकों की धड़कनें तेज रहीं। मैच चार सेट तक चले। पहले सेट में चेरो आर्चर्स ने 76-75 से बढ़त बनाई, लेकिन दूसरे और तीसरे सेट में क्रमशः 76-77 और 75-76 से पृथ्वीराज योद्धा ने बढ़त हासिल की। चौथे सेट में चेरो आर्चर्स ने 74-72 से जीत दर्ज की और मैच को शूट-ऑफ तक ले गई। टीम ने पिछले दिन की तरह मठियास फुलर्टन, कैथरियना बाउर्स, पृथ्विका और अतनु दास की लाइनअप के साथ खेला। मठियास ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि पृथ्विका और अतानु ने दबाव में बेहतरीन फॉर्म दिखाया। इस हार के बावजूद चेरो आर्चर्स...