बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। हरनौत प्रखंड के चेरों एकता ग्राम संगठन में डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पूरी जानकारी दी। कहा सरकार दो किस्तों में स्वरोजगार के लिए दो लाख 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देगी। इसके लिए जीविका स्वयं सहायता समूह का सदस्य होना आवश्यक है। अगर अभी भी कोई ऐसा परिवार है, जो जीविका से नहीं जुड़ पाया है, वे समूह से जुड़ जाएं। मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय प्रसाद पासवान, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मो. आफताब आलम व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...