गया, जनवरी 13 -- शराब की छापेमारी के लिए चेरकी थाना इलाके में गए उत्पाद विभाग के एएसआई सनोज कुमार को बाइक सवार ने धक्का मार दिया। यह दुर्घटना सोमवार की शाम इटरा गांव के समीप हुई। बाइक के धक्के से एएसआई का पैर फैक्चर हो गया। चेरकी थाना मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मंगलवार को चेरकी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। चेरकी थानाध्यक्ष टिवंकल सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक को धक्का मारने के मामले में मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटरा गांव का रहने वाला सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार व पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...