गया, सितम्बर 18 -- चेरकी थाना की पुलिस ने गुरुवार को दुलरा गांव में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या की नियत से जानलेवा हमला मामले में चारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चेरकी थानाध्यक्ष टिवंकल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दुलरा में कुछ लोगों के द्वारा शराब के नशे में मारपीट किया जा रहा है। इसके बाद पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा गया। जहां कुछ लोग नशे की हालत में धारदार हथियार से आपस में मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दुलरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार, महेश दास, विक्की कुमार व वीरेंद्र रविदास को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...