शामली, दिसम्बर 23 -- कड़ाके की ठंड को देखते हुए जलालाबाद नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरे की व्वस्था की गई है मंगलवार की शाम नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक एवं अधिशासी अधिकारी जयवीर शर्मा ने व्वस्थाओ का जायजा लिया। बताते चले कि नगर पंचायत जलालाबाद मे इस वर्ष नव निर्मित भवन में शुरू किया गया है। इससे पहले रैन बसेरे का संचालन अस्थायी रूप से नगर पंचायत कार्यालय की ऊपरी मंजिल अधिशासी अधिकारी के आवास में किया जाता था। इस वर्ष नगर पंचायत ने नवनिर्मित भवन में स्थायी रूप से रैन बसेरे की व्यवस्था की है। नए रैन बसेरे में कुल 10 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसमें पांच पुरुषों एवं पांच महिलाओं के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था है।रैन बसेरे में ठहरने वाले जरूरतमंदों के लिए रात में सर्दी से बचाव हेतु बिस्तर,रजाई,चारपाई तथा खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था नगर...