हरदोई, जनवरी 16 -- हरदोई। शहर में विकास कार्यों को लेकर फिर सांसद और नगर पालिका अध्यक्ष के मध्य तनातनी शुरू हो गई है। शुक्रवार को चेयरमैन ने बयान में कहा है कि यदि हरदोई नगर पालिका में कोई कमी है तो सांसद पूरे जिले की नगर पालिकाओं की जांच करा लें। बीते दिनों भाजपा सांसद जय प्रकाश रावत ने बातचीत के दौरान कहा था कि जिले में हरदोई नगर पालिका की हालत सबसे खराब है। उन्होंने जल निकासी के लिए मुख्य मंत्री से अनुरोध किया है। उम्मीद है कि जल्द सीवर लाइन मंजूर होगी। पूरे शहर को जलभराव से बारिश में राहत मिलेगी। शहर के पिछड़ेपन पर सांसद ने चिंता जताई। चेयरमैन ने कहा है कि शहर में विकास कार्य लगातार कराए जा रहे हैं। सांसद के आवास वाले मोहल्ले में सड़क बनवाई गई। पांच पार्क का सुंदरीकरण कराया गया। बीते वर्षों में राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल का भरपूर सहयो...