बलिया, जनवरी 13 -- बांसडीह। कस्बा में स्थित तहसील गेट के पास मंगलवार को चेयरमैन सुनील कुमार सिंह बब्लू ने एसी डिलक्स सामुदायिक शौचालय का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा पाठ कर शिलान्यास किया। शौचालय बनने से तहसील व अन्य कार्यालय में आने वाले आमलोगों को सुविधा मिलेगी। चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 15 सीटर एसी डीलक्स सामुदायिक शौचालय लगभग 27 लाख की लागत से तीन महीने में बनकर तैयार हो जायेगा। कहा कि तहसील क्षेत्र से सैकड़ों लोग तहसील, सीओ कार्यालय, कोतवाली , ब्लाक व अन्य कार्यालय आते हैं। शौचालय नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस मौके पर छठठू चौहान, सुरेश मिश्रा, पप्पू तिवारी, प्रवीण पटेल, काली मिश्रा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...