बलिया, जनवरी 21 -- बलिया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश भूमि विकास बैंक के चेयरमैन के चारों पदों पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। सभी शाखाओं पर उसके प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बलिया से परमेश्वर गिरि, रसड़ा से सुरेश सिंह, बांसडीह से कुंवर विजय सिंह पप्पू तथा बेल्थरारोड से इंद्र प्रकाश सिंह इंदू निर्वाचित घोषित हुए हैं। सभी ने मंगलवार को नामांकन पत्र जमा किए थे। चेयरमैन पद पर सिर्फ एक-एक नामांकन होने के चलते इनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में पार्टी को मिली इस कामयाबी से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी है। सभी ने नवनिर्वाचित चेयरमैनों को बधाई दी है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय, विनोद शंकर दूबे, अशोक पाठक, जितेन्द्र नाथ राय, सीबी मिश्र, राजेश सिंह, कमलेश उपाध्याय, विक्रमा सिंह, ...