बिजनौर, अगस्त 26 -- नजीबाबाद विधानसभा विधायक हाजी तसलीम एवं साहनपुर चेयरमैन खुर्शीद मसूरी के बीच तनातनी अब प्रत्यक्ष रूप से सामने आ रही है। खुर्शीद मंसूरी ने सीओ को दिये प्रार्थना पत्र में जान का खतरा भी बताया है। चेयरमैन खुर्शीद मसूरी के द्वारा दी तहरीर के अनुसार उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी पोस्ट के माध्यम से दी गई है। कहा कि वे स्वयं आसपा से नजीबाबाद विधायक पद के लिए टिकट मांग रहे हैं और तैयारी कर रहे हैं। आरोप है कि छवि धूमिल करने के लिये अखबारो में उनके खिलाफ प्रकाशित कराया गया है। उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...