मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- सोमवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर को जलभराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के लद्दावाला नाले की सफाई का कार्य शुरू कराया है। नाला सफाई के दौरान चेयरपर्सन काफी समय तक मौके पर नहीं है। वहीं नाला सफाई को गंभीरता के साथ परखा है। इस नाले की सफाई होने से काफी मोहल्लेवासियों को राहत मिलेगी। पिछले दिनों बारिश होने पर शहर के काफी मोहल्लों में जलभराव हो गया था। मोहल्ला रामलीला टिल्ला, हनुमानपुरी, रामपुरी आदि मोहल्लों में घरों में पानी भर गया था। जिस कारण स्थानीय लोगों ने जन प्रतिनिधियों का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया था। इसके बाद राज्यमंत्री, डीएम और चेयरपर्सन के द्वारा जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर उक्त स्थानों का निरीक्षण किया गया। जिला अस्पताल से निकल रहे लद्दावाला नाले की सफाई कार्य का शुभारंभ च...