मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- नगर पालिका के सभागार में पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले गरीब पात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लांच एवं एक लाख रुपये तक ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केरल के तिरुवंतपुरम से पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण किया गया। जिससे नगर के लाभार्थी सीधे तौर पर जुड़े। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 15, 20 और 50 हजार रुपये के स्वीकृत ऋण के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरित किए। कार्यक्रम में बैंक प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया, जिन्होंने लंबित आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए तत्काल ऋण पत्रावलियों को स्वीकृत किया। साथ ही क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए शीघ्र का...