नई दिल्ली, जनवरी 10 -- नई दिल्ली, का.सं.। दक्षिण-पश्चिमी जिले की एंटी स्नैचिंग सेल और सागरपुर पुलिस ने गोल्ड चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। एक जनवरी की रात शिवपुरी में हुई वारदात के बाद पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की। चाणक्य प्लेस पार्ट-दो और मोहन गार्डन से 19 वर्षीय रौनक खान और 22 वर्षीय नासिर खान को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने नाबालिग साथी के साथ वारदात स्वीकार की। बाइक और लूटा गया सामान भी बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...