हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार। शिवालिक नगर में वृद्ध महिला के गले से चेन झपटने के प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर प्रशांत राय निवासी शिवालिक नगर ने बताया कि उनके पिता यदुना राय और माता सावित्री राय रोज की तरह 14 सितंबर की सुबह सैर पर निकले थे। सुबह करीब छह बजे जैसे ही वे सामुदायिक केंद्र के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार नकाबपोश युवक वहां आया और सावित्री राय के गले से चेन झपट ली। चेन में काले मोती और लॉकेट भी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...