वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर ट्रेन में बैठी वृद्धा के गले से सोने की चेन छीनकर भाग रहे उचक्के को रेलयात्रियों ने पकड़कर पीट दिया। उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया है। पीड़िता के बेटे की तहरीर पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। नगर कोठाई (गढ़वा, झारखंड) की निवासी सुनैना देवी अपने बेटे के साथ शुक्रवार को वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी से दर्शन-पूजन करने अयोध्या धाम जा रही थीं। प्लेटफार्म नम्बर-6 पर खड़ी ट्रेन में वह खिड़की के पास वाली सीट बैठी थीं। इसी दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद एक उचक्के ने उनके गले से चेन छीन ली और भागने लगा। यह देखकर कुछ रेलयात्री और आरपीएफ के जवान रामबली ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया लेकिन तब तक उसने चेन रेल पटरियों पर फेंक दी। आक्रोशित रेलयात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर जीआरपी के...