हरदोई, मई 29 -- हरदोई। पचदेवरा थाना पुलिस ने चेन काटने के मामले में पकड़ी गई दोनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजा है, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार 27 मई को पारुल निवासी खाराकुंआ थाना पाली ने थाने में तहरीर दी। बताया कि परिजनों के साथ रामताल मेले में गई थी। वहां उसकी व जेठानी के गले की चेन काटकर निकाल ली गई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने माया पत्नी प्रमोद निवासी कुतुआपुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी जनपद शाहजहांपुर, नैना निवासी जोगी नवादा थाना बारादरी जनपद बरेली को एक चेन, एक छोटा कटर व नौ हजार रुपये की नकदी समेत गिरफ्तार किया। थाना पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला कि चार जनवरी को दोनों महिलाओं ने शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में ई रिक्शा में सवार व्यक्ति के बैग से आभूषण चोरी किए थे। 26 फरवरी को थाना बेहटागोकुल क्षेत्र में सकाहा म...