आगरा, दिसम्बर 14 -- ट्रेनों में अलार्म चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ आरपीएफ लगातार सख्ती कर रही है। दिसंबर में 1 से 13 तारीख तक आगरा रेल मंडल में आरपीएफ ने 99 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि अलार्म चेन पुलिंग करने वालों में आगरा कैंट व मथुरा जं. स्टेशन के आसपास ज्यादा लोगों पर कार्रवाई हुई। किसी ने जनरल कोच में चेन पुलिंग की तो किसी ने सामान चढ़ाने के लिए चेन पुलिंग की। आरपीएफ ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...