मऊ, सितम्बर 17 -- पूराघाट। कस्बा कोपागंज के मोहल्ला हुसापुरा निवासी सुग्गी देवी ने अपने चेन्नई से लौटते समय पुत्र के लापता होने की शिकायत कोपागंज पुलिस से की है। उनका कहना है कि 40 वर्षीय पुत्र मनोज सैनी करीब दो माह पूर्व चमन रोड निवासी निसार अहमद के साथ काम की तलाश में चेन्नई गया था, जहां वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। बताया कि विगत सात जुलाई को मनोज अपने दोस्त के साथ ट्रेन से घर लौटने के लिए निकला था। उसका दोस्त तो घर पहुंच गया, लेकिन मनोज सैनी अब तक घर नहीं पहुंचा। बार-बार पूछने पर भी दोस्त ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। घटना के बाद से परिजन बदहवास हालत में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक इलामारन को पत्र लिखकर लापता युवक की तलाश कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...