बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- चेन्नई से घर आने के लिए निकला युवक लापता पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए घर आ रहे थे इंद्रजीत घर पर 4 मासूम बेटियां कर रहीं पिता के आने का बेसब्री से इंतजार फोटो: इंद्रजीत: इंद्रजीत जमादार। (फाइल फोटो) अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के अमावां गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी की मौत के बाद घर लौट रहा पति रास्ते में ही लापता हो गया। घर पर चार छोटी-छोटी बेटियां अपने पिता का इंतजार कर रही हैं। इंद्रजीत जमादार चेन्नई में मजदूरी करते थे। उनकी पत्नी पिंकी देवी पंजाब में धान की रोपाई के दौरान किसी जंगली जानवर के काटने से जख्मी हो गई थीं। करीब डेढ़ महीने पहले वह घर लौटी थीं। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। पत्नी की मौत की खबर सुनकर इंद्रजीत रविवार को चेन्नई से घर के लिए निकले।...