नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- चेन्नई के हवाई अड्डे पर गुरुवार देर रात एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। मदुरै से चेन्नई आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट की सामने की विंडशील्ड (कॉकपिट ग्लास) में दरार (क्रैक) पड़ गई। सूत्रों के अनुसार, यह दरार लैंडिंग से ठीक पहले पायलट की नजर में आई। इंडिगो की यह उड़ान रात 11:12 बजे सुरक्षित रूप से लैंड हुई, जिसमें 76 यात्री सवार थे। जैसे ही पायलट ने दरार देखी उसने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया। इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए, जिससे विमान सुरक्षित रूप से रनवे पर उतारा जा सका। सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली। लैंडिंग के बाद विमान को बे नंबर 95 पर खड़ा किया गया, जहां तकनीकी टीमों ने क्षतिग्रस्त ग्लास पैनल को बदलने की तैया...