गोंडा, जुलाई 6 -- करनैलगंज, संवाददाता। मौजूदा सीजन में कुछ दिनों से शांत चल रही घाघरा नदी दूसरी बार उफान पर है। शनिवार रात को घाघरा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु 105.070 का पार करते हुए रविवार सुबह खतरे के निशान से सिर्फ 29 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया। रविवार सुबह 8 बजे घाघराघाट स्थित एल्गिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर 105.780 दर्ज किया गया। यहां तैनात कर्मियों ने बताया कि नदी के बढ़ते जलस्तर में अब ठहराव महसूस किया जा रहा है। इससे माझावासियों के साथ बाढ़खंड व प्रशासन की धुकधुकी बढ़ गई है। शनिवार को गिरिजा, शारदा व सरयू बैराजों से छोड़े गए दो लाख आठ हजार 526 क्यूसेक पानी की आमद शुरू हो गयी है। जानकारों का मानना है कि इस पानी का कोई खास असर नदी के जलस्तर में नहीं होने वाला। राहत की बात यह है कि रविवार को घाघरा से जुड़े बैराजों का डिस्चार्ज घटकर 1 लाख 5...