बलरामपुर, जनवरी 24 -- तुलसीपुर, संवाददाता। देवीपाटन रोड स्थित हरैय्या तिराहे से सिरिया नाला तक सड़क के दोनों ओर लंबे समय से दुकानदारों द्वारा लगाए गए टीन शेड आखिरकार उन्होंने स्वयं ही हटा लिए। लोक निर्माण विभाग की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया गया था कि वे शाम तक स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए दुकानदारों ने बिना किसी विरोध या बल प्रयोग के अपनी दुकानों के सामने लगे टीन शेड खुद ही हटा दिए। तुलसीपुर क्षेत्र में यह पहली बार देखने को मिला कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बिना ही दुकानदारों ने स्वेच्छा से कब्जा हटाया, जिससे यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। स्थानीय लोग इसे हाल के दिनों में हुई सख्त बुलडोजर कार्रवाई के डर...