वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दी स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मंगलवार को बैठक चांदपुर स्थित एमएसएमई कार्यालय में हुई। इसमें बिजली विभाग के एक्सईएन बलिराम सिंह भी रहे। उद्यमियों ने कहा कि बिजली विभाग चेक से भुगतान नहीं ले रहा है। यह अनुचित और उद्यमियों को परेशान करने की प्रक्रिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटिया, महासचिव नीरज पारिख ने कहा कि केवल आरटीजीएस, एनईएफटी से ही भुगतान की बाध्यता रखी गई है। एनईएफटी, आरटीजीएस करने पर विभाग से तत्काल रसीद नहीं मिलती है। उद्यमियों में बिजली विभाग के इस कदम से रोष है। एक्सईएन ने कहा कि मुख्यालय का आदेश आया है कि अब केवल एनईएफटी या आरटीजीएस, क्यूआर कोड से ही भुगतान लेना है। उद्यमियों की शिकायत उच्च अधिकारियों के समक्ष रखी जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष मनीष कटारिया, अजय जायसवाल, प्रशांत...