मुरादाबाद, अगस्त 27 -- मुरादाबाद। चेक मीटर लगाकर विद्युत विभाग ने मानीटरिंग करवाई है। विभागीय अफसरों का कहना है कि सभी मीटर दुरुस्त पाए गए। कांशीराम नगर में दस उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग के बाद विद्युत वितरण नगर के अधीक्षण अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी मीटर बेहतर कार्य कर रहे हैं। स्मार्ट मीटरों के तेज चलने की शिकायत पर चेक मीटर लगा कर चेक किया गया। इसके बाद किसी मीटर में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह स्मार्ट मीटर लगवाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...