सीवान, दिसम्बर 18 -- सीवान। जिले में बिजली बिल के भुगतान में चेक का सहारा लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए अब सख्त नियम लागू कर दिए गए हैं। बकाया बिजली बिल जमा करने के दौरान यदि चेक बाउंस हुआ तो बिजली कंपनी अब तुरंत कार्रवाई करेगी। कंपनी की ओर से चेक बाउंस होने पर उपभोक्ता के बिजली खाते पर ब्याज सहित राशि जोड़ दी जाएगी। इतना ही नहीं, एक बार चेक बाउंस होने के बाद संबंधित उपभोक्ता अगले 180 दिनों तक चेक के माध्यम से बिजली बिल जमा नहीं कर सकेगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिल की राशि नकद या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से ही भुगतान करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...