देवरिया, मई 28 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के ग्राम पंचायत मेहरौना के पंचायत सचिवालय पर बुधवार को महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक हुई। जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की तरफ से चलाए जा रहे योजना के तहत समूह के महिलाओं को चेक वितरण किया गया। एडीओ आईएसबी राजेश कुमार, बीएमएम बी के मिश्रा और ग्राम पंचायत मेहरौना के प्रधान प्रतिनिधि डॉ शम्स परवेज ने अपने हाथों से महिलाओं को छह लाख का चेक प्रदान किया। चेक पाते ही सभी महिलाएं खुशी से झूम उठी। एडीओ ने कहा कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शासन के मंशा के अनुरूप स्वयं सहायता समूह से जुड़कर रोजगार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बीएमएम ने कहा कि आज के जमाने में जो भी गरीब है, वह कर्ज में डूबे हैं और महंगे ब्याज दर पर पैसा लेकर परेशान है। शासन की मंशा...