आगरा, नवम्बर 22 -- जनपद में यातायात माह नवंबर में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में शुक्रवार को 185 वाहनों के चालान कर 2.23 लाख रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इसके साथ ही दस्तावेजों के अभाव में दो वाहन सीज भी किए गए हैं। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को पंपलेट्स वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह ने शुक्रवार को गंजडुंडवारा के हर नारायण इंटर कॉलेज में छात्राओं एवं अध्यापकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया, पंपलेट वितरित किए। कस्बा सहावर, कस्बा गंजडुंडवारा व तरसी मोड़ थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान करते हुए दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, मोबाइल फोन का प्रयोग, नाबालिक द्वारा वाहन चलाना, ...