प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के मिश्रपुर शमशेरगंज मार्ग पर घूरीपुर के पास लोनी नदी के पुल पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक युवक ने सिपाही के पैर पर बाइक चढ़ा दी। इसमें वह घायल हो गए। घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। घायल सिपाही को हॉस्पिटल ले गए। एसओ मनोज पांडेय ने बताया कि सिपाही कुंदन शर्मा के पैर में चोट आई है। उनका इलाज कराया गया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...