बागपत, सितम्बर 6 -- बालैनी पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। चोरों के पास चोरी हुई एक बाइक भी बरामद हुई है। गुरुवार की शाम मुकारी हिंडन नदी पुल पर बालैनी पुलिस चेकिंग कर रही थी।तभी दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने पीछा कर दोनो को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनो बाइक चोर है और जिस बाइक पर वह थे वो भी चोरी की हुई बाइक है। पकड़े गए चोर सौरभ निवासी सुराना जनपद गाजियाबाद और गगन निवासी तोहफापुर जनपद मेरठ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...