अंबेडकर नगर, दिसम्बर 31 -- अम्बेडकरनगर। जिले में मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न गड़बड़ियों में 96 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही पांच वाहन चालकों से छह हजार रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया। वाहन चालकों को जागरूक किया गया कि वे दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट का प्रयोग जरूर करें। इससे सुरक्षित सफर तय होता है। वहीं बीते एक दिसंबर से अब तक 2299 वाहनों का चालान किया जा चुका है। 54 वाहन चालकों से 47100 रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...