अंबेडकर नगर, अगस्त 29 -- अम्बेडकरनगर। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने व दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु नगर में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें विभिन्न गड़बड़ियों में 65 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही 10 वाहन चालकों से 7 हजार रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया। यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने बताया कि बीते एक अगस्त से अब तक 1561 वाहनों का चालान एवं 83 वाहन चालकों से 72600 रुपये का शमन शुल्क जमा कराया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...