चंदौली, सितम्बर 17 -- चंदौली। संवाददाता । एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने, बिना हेलमेट एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को टीम ने चेकिंग अभियान में कुल 418 वाहनों का चालान किया। इसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 23 वाहन, बिना हेलमेट में 249 वाहन और नो पार्किंग में खडी 59 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कियागया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी ने कहा कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए। निर्धारित मानक से अधिक सवारी नहीं बैठाना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अवयस्क...