चंदौली, अक्टूबर 30 -- चंदौली। यातायात पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चल रही है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 144 वाहनों का चालान किया। इसमें बिना हेलमेट 84, नो पार्किंग में 19 एवं तीन सवारी वाले नौ वाहनों और नंबर प्लेट पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले तीन वाहनों सहित अन्य वाहनों का विभिन्न धाराओं में चालान किया गया। इन वाहनों से एक लाख 69 हजार रुपये राजस्व वसूल होंगे। इसके अलावा वाहन चालकों और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में चेकिंग अभियान चलाकर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, बिना हेलमेट और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निर्धा...