महोबा, नवम्बर 2 -- खरेला,संवाददाता। चेकडैम में नहाते समय दो दोस्त पानी में डूब गए। चीखपुकार सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गए और पानी में डूबे एक युवक को निकालकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का छह घंटा चले रेस्क्यू के बाद भी कोई सुराग न लग सका। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। शनिवार को खरेला थाना क्षेत्र के गांव ऐंचाना निवासी 24 वर्षीय सुरेश कुशवाहा अपनी बहन सुनीता पत्नी वीरपाल के घर बरांय जाने के लिए घर से निकला। साथ में अपने दोस्त रज्जू धुरिया को भी ले लिया। दोनों दोस्त ऐंचाना और बरांय के बीच में सीहो नाला पर बने चेकडैक के पास पहुंचें तो बाइक खड़ीकर नहाने लगे। दोपहर 12 बजे स्नान करने के दौरान रज्जू पानी में डूबने लगा तो सुरेश ने दोस्त को बचाने का प्रयास किया। चेकडैम में पानी अधिक होने के कारण दोनों दोस्...