गोरखपुर, अक्टूबर 9 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के साथ कृषि विभाग भी कई घातक बीमारियों का प्रसार करने वाले छछूंदर और चूहा पर नियंत्रण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ आरडी वर्मा ने लोगों से अपील की कि घरों व आसपास के खेतों में बिलों को चिह्नित कर उसे मिट्टी से ढंक दें। इसके बाद बिल खुले मिलें तो उसमें विष रहित खाद्य पदार्थ डालें। अगले दिन विषमिश्रित खाद्य पदार्थ, जैसे एक भाग सरसों तेल सौ ग्राम लाई में जिंक फास्फाइड मिला कर डाल दें। मरे चूहे मिलें तो उन्हें जमीन खोदकर दबा दें और बिलों को बंद कर दें। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चूहों व छछुंदर से निजात को लेकर गांव-गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों व किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इनकी वजह से मान...