आगरा, जनवरी 11 -- थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पिन्नापुरा में शनिवार रात चूल्हे पर रखे गर्म दलिया का भगोना पलट जाने से तीन बच्चियां झुलस गईं। वे उस समय चूल्हे के पास खेल रही थीं। परिजनों ने झुलसी बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव पिन्नापुरा निवासी सतीश ने बताया कि शनिवार रात्रि करीब आठ बजे उनकी पुत्रियां मधु, प्रज्ञा व सोनाली घर में खेल रही थीं। इसी दौरान चूल्हे पर पशुओं के लिए रखा दलिया उबल रहा था। खेलते-खेलते बच्चियों से दलिया का भगोना पलट गया, जिससे तीनों बच्चियां झुलस गईं। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में तीनों बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...