आदित्यपुर, दिसम्बर 31 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर गुमटी बस्ती स्थित चूना भट्ठा मैदान बचाओ संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक मंगलवार शाम चूना भट्ठा हनुमान मंदिर प्रांगण में हुई, जिसमें मैदान से जुड़े भूमि विवाद पर चर्चा की गई।अध्यक्षता अधिवक्ता सुमित कुमार गोराई ने की। बताया गया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता न्यायालय में लगान निर्धारण वाद को निरस्त कराने को लेकर समिति के सचिव सह भाजपा नेता विशु महतो के नेतृत्व में 22 जुलाई को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के जनता दरबार में आवेदन दिया गया था। इस पर उपायुक्त ने अपर उपायुक्त (एडीसी) को दो बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया। अपर उपायुक्त ने 28 जुलाई को भूमि सुधार उपसमाहर्ता को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने 20 अगस्त को जांच के लिए गम्हरिया अंचल भेजा, लेकिन अबतक जांच रिपोर...