एटा, जून 8 -- एटा,। चूडी देखने के बहाने तीन शातिर महिलाओं ने लाखों के कुंडल पार कर दिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने तीन महिलाओं के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली जलेसर के मोहल्ला शेरगंज निवासी पीड़ित राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ले में ही सराफा की दुकान है। कुछ दिन पहले दुकान पर बैठे हुए थे। उसी समय तीन महिलाएं आई और बिछिया दिखाने को को कहा। पीड़ित ने कई तरह की बिछिया दिखाई। इसके बाद सोने के कुंडल, टोप्स भी देखे। पसंद न आने पर सोने के कुंडल पुडिया में रखकर दूसरी तरफ रख दिए। इसके बाद महिलाओं ने चूड़ी दिखाने के लिए कहा। चूड़ी दिखाने के लिए पीड़ित पीछे ...