मुंगेर, दिसम्बर 19 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शहरी क्षेत्र में चावल और चूड़ा व अन्य धुंआ जनित प्रदूषण वाले मिल से लोग परेशान हो रहे है। प्रदूषण को लेकर सरकार और इससे संबंधित विभाग गंभीर है। लेकिन प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे छोटे औद्योगिक इकाई और मिल है जिनकी वजह से प्रदूषण का स्तर काफी व्यापक होता जा रहा है और लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। नगर के घोषपुर, बिनलपुर समेत विभिन्न मोहल्ले पर इन मिलों से निकलने वाले धुएं और धूल के गुबार से आसपास के लोगों पर बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। हालात यह है कि आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। चूड़ा एवं चावल मिलों के कारण लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर इस गंभीर समस्या से अवगत कर...