पूर्णिया, जनवरी 15 -- पूर्णिया। डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता के द्वारा पूर्णिया स्थित अपने आवास पर पारंपरिक दही-चूड़ा भोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि डिप्टी मेयर ने स्वयं अपने हाथों से दही-चूड़ा एवं तिलकूट परोसने के बाद अतिथियों को पौधा भी प्रेमस्वरूप भेंट किया। डिप्टी मेयर ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व प्रकृति परिवर्तन, सामाजिक समरसता, एकता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक है। इस आयोजन में शहर के कई गणमान्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...