फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर, संवाददाता। दोआबा में चूजों और अंडो के उत्पादन को बढ़ाने की ओर बड़ा कदम उठाया गया है। कुक्कुट इकाईयों को स्थापित करने में अनुसूचित जाति की महिलाएं शामिल होंगी। चार सौ इकाईयों की स्थापना की तैयारियां तेज हो गई है। योजना के पात्रों द्वारा आवेदन किया जा चुका है। डीएम द्वारा गठित कमेटी के द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रदेश में 15 करोड़ चूजे तथा करोड़ो अंडो के आयात से राजस्व क्षति की भरपाई के लिए कुक्कुट विकास को स्वावलंबी बनाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए आंकाक्षी जनपद बहराइच, बलरामपुर, चंदौली, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, सोनभद्र, गोरखपुर समेत फतेहपुर में चार चार सौ इकाई स्थापित कराया जाना है। बरेली में 266 के अलावा अन्य जिलों में दो दो सौ के साथ कुल 16,666 कुक्कुट इकाई तैयार होनी है। इस योजना में अनुस...