बांका, जुलाई 9 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड में बुधवार को होने वाले पंचायत उपचुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है । मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। यहां घसिया ग्राम कचहरी के सरपंच पद तथा सैनचक पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है। जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि घसिया ग्राम कचहरी के सरपंच पद के चुनाव हेतु कुल 14 मतदान केंद्र बनाए तथा वार्ड सदस्य पद के लिए एक मतदान केंद्र बनाए है। सरपंच पद के लिए 7332 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 537 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के दृष्टिकोण से कुल 4 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें चार पीसीसीपी नियुक्त किए गए हैं । इसमें पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल शामिल हैं । निर्वाची ...