मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- बंदरा। अलग-अलग जगहों से हत्था और पीयर पुलिस ने चुलाई शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। हत्था थानेदार लोकेश कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार देर शाम दारोगा चित्तरंजन प्रसाद व पुलिस बल के साथ मुन्नी में छापेमारी कर विभा देवी को 15 लीटर और महेशपुर से मनोज महतो को 32 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, पीयर थानेदार रजनीकांत ने बताया कि रविवार को रत्नमनिया से बिनोद राम को चार लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...